सुकमा– बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए।
वहीं ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि माओवादियों ने धारदार हथियार अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की पुष्टि ASP आकाश राव गिरपूंजे ने की है। इस घटना के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में ले ली है और वैधानिक कार्रवाई रही है। घटना भेज्जी थाने के भंडारपदर का है।