SHO रूपक ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी…कहा परिवार को तबाह कर देती है नशे की लत…

222

कोरबा।नशे की लत से परिवार तबाह हो जाता है लोग यह नशा ना करें क्योंकि नशा नाश की ओर ले जाता है, यह विचार जिला ऑटो संघ के द्वारा आयोजित जगराता कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने व्यक्त किए।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जिले में *” निजात “* अभियान चलाया जा रहा है , निजात अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस कड़ी में जिले भर के थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र में अलग अलग मंच पर नए नए अंदाज से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार की रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र में आयोजित जगराता कार्यक्रम में कोतवाली एसएचओ ने निजात* अभियान की जररूत पर अपने विचार ब्यक्त किये। आयोजन समिति एवम कलाकारों ने इस अभियान के प्रति अपना समर्थन जताते हुए नशे से दूर रहने हेतु अपील की है।

देखें वीडियो…