सोते रहे पुलिसकर्मी : मंदिर में हुई लाखों की चोरी, मंत्री के चढ़ाए आभूषणों को ले उड़े चोर चोर

0
68

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में चाेरों ने प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी की है। चोरों ने साढ़े 5 किलो चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है। मंदिर में सवा 5 किलो वजन के गहनों को वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने चढ़ाया था। मंदिर में तैनात एसएएफ के तीन पुलिसकर्मियों के वहां मौजूद होने के बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे। वहीं अब मंदिर के सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

हनुमान मंदिर की है। चोर मंगलवार-बुधवार की रात मंदिर में पीछे से घुसे और हनुमानजी की प्रतिमा पर चढ़े गहने और मंदिर में लगे चांदी के छत्र को चुरा कर फरार हो गए। सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो देखकर दंग रह गया। जिसने वहां तैनात एसएएफ के सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। इधर, मामले की सूचना मिलते ही विजयपुर थाना पुलिस, डॉग स्कॉट टीम और फिंगर प्रिंट टीम मंदिर पहुंची।

मंदिर समिति के अध्यक्ष और श्रद्धालुओं ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और पुलिस से मांग कि है कि जिन चोरों से वारदात को अंजाम दिया है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी का माल वापस लाया जाए। मामले में एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि छिमछमा मंदिर पर कल रात चोरों ने चोरी की है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मंदिर में निर्माण कार्य किया जा रहा था, इसके चलते तीन दिन से सीसीटीवी बंद है। किसी का फायदा उठाकर वारदात को को इनाम दिया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश में टीम जुटी हुई है।