कोरबा। Social Organization : समाज सेवी संस्था सवेंदना की टीम ने गरीबो के प्रति संवेदना दिखाया है। टीम जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी बीहड़ जंगल मे जाकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा देकर खुशियां बांटी है।
बता दे कि संवेदना की टीम ने रविवार को लबेद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम वीरगांव में जाकर कोरवा जनजाति के जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ा बांटे है। गांव के लोगो ने संवेदना परिवार के सदस्यो का स्वागत किया और दृष्टिहीन रामेश्वर ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया।

संवेदना परिवार के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने गांव वालो को सफाई और स्वास्थ्य की जानकारी दिया। उसके बाद छोटे बच्चों को चप्पल, कपडे, मंकी टोपी मोज़े,एवं टोस्ट, ब्रेड, बिस्किट मिक्चर दिया। टीम के सदस्यों ने उसके बाद महिलाओ को चप्पल, मोज़े,कम्बल, साड़ी, क्रीम, तेल साबुन देकर आशीर्वाद लिया। अंत मे पुरषों को भी कम्बल कपडे मोज़े और कान पटी के साथ दैनिक उपयोग के सामान दिया गया।

इस कार्यक्रम के लिये उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी एवं महिला पटवारी ग्रुप एवं एक महिला सदस्य भोला या दव रामपुर,धीरेन्द्र द्विवेदी की तरफ से कम्बल चप्पल मोज़े एवं दैनिक उपयोगी के सामान उपलब्ध कराया गया एवं नीलम, शोभा की तरफ से आर्थिक मदद किया गया।

इस कार्यक्रम को करने के नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सुनील वर्मा जी, एसईसीएल से सुनील कश्यप, प्रवीण, नीलम लकड़ा, शोभा, डीपीएस की शिक्षिका (Social Organization) विनिशा क्लाक गायत्री देवांगन साथ जाकर महत्वपूर्ण सहयोग रहा।