कोरबा। नेशनल हाइवे में मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तरी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब दुकान के पास खड़ी स्कूटी में आग लगा दी गई। गाड़ी में आग लगने के बाद गुस्साए लोगो की भीड़ ने दो दुकानों में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने नेशनल हाइवे को छावनी में तब्दील कर दिया, पर आंदोलनकारियों का गुस्सा शांत नही कर पाए। हालात बिगड़ता देख कैण्टन कूल ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाल ली है।
बता दें कि दादा हीरा सिंह मरकाम के मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तरी को लेकर चल रहे आंदोलन उस समु उग्र हो गया जब शान्ति पूर्वक चल रहे आंदोलन में स्कूटी जलाकर आग में घी डालने का काम किया गया। इसके बाद गुस्साए भीड़ ने हिंसक होते हुए दो दुकानों में तोड़ फोड़ कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।हालात बिगाड़ता देख पुलिस ने नेशनल हाइवे को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके बाद भी आंदोलनकारी डटे रहे। शाम ढलते ही कैप्टन कूल मौके पर पहुंचकर खुद कमान संभाली और उपद्रवियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे सकते है। दरअसल आज नेशनल हाइवे में उस समय अफरा तफरी मच गया जब गाड़ी में आग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो रहे दादा स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम की बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरसिया के बाजार चौक में लगी मूर्ति को खंडित कर देने के मामले में बवाल थमने के बजाए उग्र रूप धारण कर लिया। अन्दोलन के हिंसक होने के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर रिपोर्ट होने की संभावना है। बहरहाल दादा के बहाने चल रहे अन्दोलन अब किस करवट बैठता है यह देखने वाली बात होंगी।
देखें विडियो….