Thursday, April 25, 2024
HomeकोरबाSP हुए सख्त तो सेटिंग हुआ ध्वस्त...कप्तान को साधने जुटे ...

SP हुए सख्त तो सेटिंग हुआ ध्वस्त…कप्तान को साधने जुटे …

कोरबा। नए कप्तान के सख्त होते ही विभाग के वसूलीबाजो की सेटिंग ध्वस्त हो चुकी है। अब नये कप्तान को साधने और नम्बर बढ़ाने का खेल शुरू हो गया है। इस कड़ी में दर्री और छुरी के दो डीजल कारोबारियों को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर कटघोरा और दर्री पुलिस के हवाले किया है।

 

बता दें कि सायबर सेल की मदद से दो अवैध डीजल कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए डीजल कारोबारी पर पुलिस से सांठगांठ का पूर्व से आरोप लगता ही रहा है। खबरीलाल की माने तो पुलिस के कई अधिकारियों की प्राईवेट गाड़ी इन डीजल कारोबारियों की बदौलत सड़क पर फर्राटे भर रही थी। मतलब साफ है छुरी और दर्री में चल रहे डीजल कारोबार की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भी थी।

इसके बाद भी उन्हें पकड़ने के बजाए संरक्षण देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे थे। अब जब नए कप्तान सख्त हुए और अवैध कारोबारियों की कुंडली खंगालने की शुरूआत की तो विभागीय अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने या यूं कहें साहब के सामने नंबर बढ़ाने धरपकड़ शुरू की है। इस कड़ी में दर्री और छुरी के अवैध डीजल कारोबारियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रहे है और खुद ही अपना नंबर बढ़ा रहे हैं। अब ये तो ऊपर वाले का मन है कि नंबर के आगे ZERO लगाते हैं या नंबर के पहले क्योंकि एसईसीएल क्षेत्र में आज भी डीजल चोरी का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

डीजल चोरी कर बिक्री करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तार

ग्राम छुरी निवासी प्रकाश जायसवाल अपने ढाबा में अवैध रूप से डीजल चोरी कर छिपा कर रखा है , जिसे बिक्री करने हेतु लेकर जा रहा है सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपी प्रकाश जायसवाल पिता बद्री प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम छुरी थाना कटघोरा के ढाबा में छापा मारा गया ढाबा में खड़े इको वाहन क्र CG 12 BC 5553 में 4 जरिकेन में भरा हुआ करीब 150 लीटर डीजल पाया गया एवम एक स्कॉर्पियो वाहन क्र CG 12 BF 5834 में खाली जरिकेन पाया गया ।आरोपी के कब्जे से 01 स्कार्पियो वाहन ,01 इको वाहन एवं 150 लीटर डीजल जप्त कर आरोपी प्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments