SP ने टीआई को किया लाइन अटैच..अविनाश बने मस्तूरी थानेदार…

0
120

बिलासपुर।सख्त कप्तान रजनेश सिंह ने मस्तूरी थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है। अब उनके स्थान पर अविनाश पासवान को थानेदार बनाया गया है।

बता दें कि एसपी रजनेश सिंह जुआ सट्टा पर कार्रवाई के लिए सभी थानेदारो को निर्देश दिया था। बाउजूद इसके मस्तूरी थानेदार रविन्द्र अनन्त ने जुआरियो के साथ सेटिंग करते हुए जुए पर प्रभावी कार्रवाई नही कर रहे थे। इससे नाराज कड़क कप्तान ने मस्तूरी थानेदार रविन्द्र अनन्त को लाइन अटैच करते हुए अविनाश पासवान को थानेदार बनाया है।