जांजगीर-चांपा- जिले में नशे की हालत में ट्रैफिक जवान ने जमकर उत्पात मचाया. उसने अपनी बुलेट से कई वाहनों को ठोकर मारी. इसके बाद हुज्जतबाजी भी की. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने ट्रैफिक जवान को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक राज कुमार कंवर बुलेट में सवार था. नशे की हालत में उसने कार और बाइक को ठोकर मारी थी. इसके बाद लोगों से हुज्जतबाजी भी की थी.