Special Article : कोरबा में लागू नहीं था नियम…मुख्यमंत्री ने लागू कराया…अब विशेष पिछड़ी जन जाति के 29 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

339

रायपुर। Special Article : छतीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियाँ दूरस्थ वनांचलों में रहती है। इन जनजातियों के लोग वनोपज इकट्ठा कर, खेती किसानी कर अपना जीवनयापन करती है।राज्य के ही आदिवासी अंचल सरगुज़ा और बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियों में तीसरे वर्ग के पदों पर भर्ती में स्थानीय जनजातीय युवाओं को नियुक्त करने का नियम था। परंतु कोरबा ज़िले के जनजातीय बाहुल्य और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरबा, बिरहोर का निवास स्थल होने के बाद भी यह नियम कोरबा ज़िले में लागू नहीं था।

Special Article : कोरबा में लागू नहीं था नियम…मुख्यमंत्री ने लागू कराया…अब विशेष पिछड़ी जन जाति के 29 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी