कोरबा। जिले में हादसों का दौर जारी पिता पुत्र हुए हादसे का शिकार ,सड़क हादसे में पुत्र की हुई घटना स्थल पर दर्दनाक मौत पिता की हालत गम्भीर , कटघोरा थाना अंतर्गत मोहनपुर के पास की घटना , तेज रफ्तार बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क डिवाइड से जा टकराये , 108 की मदद से घायलों को अस्पताल किया गया भर्ती ,घटना में पुत्र की मौत हो गई वही पिता को अस्पताल में भर्ती किया गया है ,सिर में गंभीर चोट लगने से पिता सगुन महत और पुत्र रवि मंहत की मौत हो गई ,गंभीर हालत में कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखकर डॉक्टर ने जिला रेफर किया है। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस पहुंची मौके पर जांच कार्यवाही जारी ।