राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने 4 थानेदारो के प्रभार में फेरबदल किया है। 2 निरीक्षक को लाइन भेजते हुए 2 टीआई को थानेदार बनाया है।
बता दें कि विभागीय काम कयाज मे कसावट लाने के लिए 4 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची के मुताबिक निरीक्षक नरेश पटेल को कोतवाली थाना से हटाकर लाइन हाजिर किया है। उनके स्थान पर रक्षित केंद्र में तैनात निरीक्षक भोला सिंह को कोतवाली का थानेदार बनाया है। इसी तरह निरीक्षक ओम प्रकाश ध्रुव को थाना बोरतलाव से हटाकर लाइन भेजा है। उनके स्थान पर रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक रितेश मिश्रा को बोरतलाव का थानेदार बनाया है।