SSP का खुलासा: डॉक्टर से साढ़े 7 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

0
38

मुंगेली– ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जिले के एक डॉक्टर दीपक लाज (पूर्व BMO) साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. शातिर ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर साढ़े 7 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी ने डॉक्टर को एफडी तोड़वाकर मांगी गई राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली.

इस मामले के सामने आते ही पुलिस तुंरत हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने साइबर क्राइम के इस मामले को लेकर 6 जांच टीम गठित की थी जो तस्दीक में जुटी थी.

इस बीच मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टर ने जिस अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट में 7,35,891 रुपये शातिर ठग के कहने पर ट्रांसफर किया था, पुलिस ने उसे केरल से धरदबोचा है. पकड़े गए आरोपी का नाम फवाज चेरुकपल्ली 24 वर्ष है जो कि थाना पण्डिकाट जिला मालापुरम (केरल) का निवासी है..

साइबर क्राइम के इस मामले में एसएसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने बताया कि पुलिस को फिलहाल डॉक्टर ने जिस अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया था उसे केरल से पकड़ लिया गया है लेकिन सरगना समेत पूरी साइबर ठग टीम की तलाश में पुलिस जुटी है.