पिछले 4 वर्षों से चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे…

0
44

जशपुर-  ग्रामीणों के घर के बाहर पड़े महिलाओं के वस्त्र जैसे साड़ी, पेटीकोट इत्यादि की पिछले 4 वर्षों से चोरी करने वाला चोर इमिल तिर्की पुलिस के हत्थे चढ़ा है। हाल ही में चोर ने कृषि विस्तार अधिकारी के घर में ताला तोड़कर 7 नग नई साड़ी चुराया था। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तरा किया है। वहीं पूछताछ में आरोपी इमिल तिर्की ने अपना नाम थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम चिटकवाईन का निवासी बताया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सनकी की तरह है जो साड़ी और पेटीकोट पहनकर खूब नाचता था।आरोपी के विरूद्ध थाना नारायणपुर में भा.न्या.संहिता की धारा 331(4), 305(ए) भा.न्या.संहिता का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते जेल भेजा।