Strange Story : प्रेमी से शादी के लिए बनाई अपनी मौत की झूठी कहानी, लड़की का मर्डर कर अपने नाम से छोड़ा सुसाइड नोट, जानें पूरा मामला

0
257

नोएडा। Strange Story : दिल्ली से सटे नोएडा के बिसरख में कत्ल का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने प्रेमी संग मिलकर खौफनाक खूनी साजिश रच डाली. मामला दादरी का बडपुरा गांव का है.

अपने नाम से छोड़ा सुसाइड नोट

12 नवंबर को दादरी पुलिस को सूचना मिलती है कि 21 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. लड़की की बॉडी का चेहरा जला हुआ था. डेडबॉडी के पास एक सुसाइड नोट मिला जिस पर लिखा था कि मेरा चेहरा जल गया अब मैं इस चेहरे के साथ जीना नहीं चाहती.

मृत लड़की का नाम पायल बताया गया. लड़की के परिवार में दो भाई हैं. माता-पिता की मौत काफी साल पहले हो चुकी है. लड़की के भाई  बॉडी को अपनी बहन समझकर उसका अंतिम संस्कार कर देते हैं.  लेकिन ये बॉडी पायल की नहीं बल्कि हेमलता की थी.

लड़की चाहती थी कि उसे लोग मरा हुआ समझ लें. इस घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब हेमलता के भाई ने पुलिस में अपनी बहन के गुम  होने की शिकायत दर्ज करवाई.

जब पुलिस ने हेमलता का नंबर ट्रेस करना शुरू किया तो उसे आरोपी पायल के प्रेमी अजय का नंबर मिला. अजय का नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस अजय तक पहुंच गई. जब अजय से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी घटना बता दी.

पायल के दादा ब्रहम सिंह बताते हैं कि पायल को अजय से शादी करनी थी. उसे डर था कि घरवाले ये शादी होने नहीं देंगे. इस डर से उसने ये पूरी साजिश रची ताकि लोग उसे मरा समझ लें और वो अजय के साथ आराम से कहीं और रह सके.

भाई बहनो में सबसे बड़ी है पायल

आरोपी पायल के दादा ब्रहम सिंह बताते हैं कि पायल के दो भाई हैं. वो भाई बहनों में सबसे बड़ी है. उसने बीए तक पढ़ाई की है. दादा और उसके भाई पायल की शादी की तैयारी कर रहे थे. शादी के लिए गहने भी तैयार करवाए जा रहे थे. दिल्ली और दूसरे इलाकों में पायल के लिए लड़के भी देखे जा रहे थे.

फिलहाल फॉरेंसिक की टीम ने पायल के पूरे घर को खंगाला है. यहीं वारदात को अंजाम दिया गया. इस पूरी घटना पर अब तक पुलिस का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

जानकारी मिली है कि छानबीन के दौरान पुलिस पायल तक जा पहुंची और सारा मामला खुल गया. पुलिस ने पायल और अजय समेत इस 4 लोगों को हेमलता की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन अभी जारी है.