Suicide After Murder : प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी ने पहले पत्नी को बाद खुद को मारी गोली…

0
416

पन्ना। Suicide After Murder : पन्ना शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ और उनकी पत्नी मीनू सेठ की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। दोनों घर में थे और दोनों की हृदय के पास सीने में गोली लगी है। माना जा रहा है कि संजय सेठ ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

व्यापारियों में शोक का माहौल

बता दें कि घटना के बाद से बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों (Suicide After Murder) में शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास जमा हो गए। संजय सेठ की पत्नी मीनू सेठ की तबियत खराब रहा करती थी। फिलहाल, कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। घटना शनिवार दोपहर एक से दो बजे के बीच की बताई जा रही है।

वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी धर्मराज मीणा का कहना है कि अभी कारण अज्ञात है। लेकिन पारिवारिक मामला नजर आता है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। मृतक संजय मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे।

मृतक दंपती की दो संताने हैं। इनकी पुत्री राशि भोपाल में पढ़ती है और पुत्र अथर्व जो कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मामले के संबंध में बताया कि अभी कारण अज्ञात है। प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक नजर आता है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना पर मर्ग कायम कर लिया गया है। दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दूधवाला आया तब हुआ खुलासा

संजय सेठ अपने मकान के ऊपरी फ्लोर में रहते थे, जबकि उनका परिवार इसी मकान के दूसरे हिस्से में रहता था। 28 जनवरी 2023 दोपहर को जब दूधवाला आया और दरवाजा नहीं खुला, तब दूधवाले ने उनके भाई को सूचना दी। घर की टीवी तेज आवाज में चल रही  थी और अंदर से आवाज नहीं आ रही थी। परिजन मौके पर पहुंचे तो टीवी चल रही थी और दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे। मीनू की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी, संजय की लाश फर्श में पड़ी थी।

मृतक संजय सेठ दो भाई हैं। उनके पिता स्वर्गीय रतन सेठ थे, जो पन्ना में बड़े कपड़ा कारोबारी थे। संजय और उसके बड़े भाई भी कपड़ा शोरूम संचालित करते हैं। दोनों की दुकान और घर अलग-अलग है। संजय की पंचम सिंह चौराहे (Suicide After Murder) पर दुकान हैं।