Sukha’s Murder : लारेंस बिश्नोई गैंग ने की कनाडा में सुक्खा की हत्या! फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

0
318

कनाडा। Sukha’s Murder : गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने कनाडा में मारा गया गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने बाकायदा सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली है।

FB Post

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, ‘हां जी सत श्री कॉल, राम राम, ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था, उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में। उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है। बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ। मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है, लेकिन सजा सबको मिलेगी।’

इससे पहले खबर आई थी कि कनाडा में एक और गैंग्सटर सुखविंदर सिंह सुक्खा दुनुके की हत्या हो गई है। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप का गुर्गा था। वो ए कैटगिरी का गैंगस्टर था। बताया जा रहा है कि उसे हमलावरों ने गोली मारी है। एनआईए ने हाल ही मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की थी, जो कनाडा में छिपे हुए हैं, उनमें सुक्खा का नाम भी शामिल था। इस पहले निज्जर की हत्या हुई थी। उसको लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बरकरार है। वो  2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा भाग गया था। उस पर 7 मुकदमें दर्ज है। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुक्खा को भगाने का इल्जाम लगा था। उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था।