Sukma Naxalites Encounter : सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ मुठभेड़…नक्सलियों को भारी नुकसान का अनुमान

0
108

सुकमा। Sukma Naxalites Encounter : छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ताड़मेटला इलाके में चल रही है। एसपी किरण चव्हाण ने जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम सुकमा जिले के घोर नक्‍सली क्षेत्र ताड़मेटला में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार अब भी मौके पर जवानों की मौजूदगी बनी हुई है।

बतादें कि सुकमा जिले का ताड़मेटला गांव यह वही इलाका है, जहां नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी घटना छह अप्रैल 2010 को घटित हुई थी। इसमें सीआरपीएफ के 75 और जिला बल के एक जवान बलिदान (Sukma Naxalites Encounter) हो गए थे।