सूरजपुर। Surajpur News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। आरोपी ने एक के बाद एक तीन वार पत्नी के गले पर किए। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे अपने भाई को भी ब्लेड मारकर घायल कर दिया। इसके बाद घर से निकलकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अगले दिन मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे में पहुंचा आरोपी और पत्नी से करने लगा विवाद
जानकारी के मुताबिक, जयनगर क्षेत्र के ग्राम करवां (Surajpur News) निवासी प्राणसाय राजवाड़े (32) सोमवार रात नशे में धुत होकर घर पहुंचा। वहां उसका किसी बात को लेकर पत्नी लालोबाई (28) से विवाद हो गया। बात बढ़ती देख प्राणसाय की मां प्रेम कुमारी ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया। इसके बाद खाना खाकर रात करीब 10 बजे प्राणसाय सोने के लिए कमरे में चला गया। कुछ देर बाद लालो पहुंची तो उसकी चीख सुनाई दी।