The Duniyadari: मुरैना- अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई गांव में एक किशोरी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी की बड़ी बहन व उसके प्रेमी की हत्या के मामले में पिता व अन्य स्वजन जेल में है। किशोरी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए पिता जेल से अनुमति लेकर शामिल हुआ।
जानकारी के मुताबिक रतनबसई गांव की रहने वाली किशोरी ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगा ली। लड़की की मां अंदर गई तब फांसी का पता चला। जिस पर मां व अन्य स्वजन ने फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
किशोरी के पिता और भाई इस समय जेल में हैं। उनपर बड़ी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या का आरोप है। मृतक किशोरी की बड़ी बहन शिवानी तोमर का बालूपुरा के छोटे तोमर से प्रेम प्रसंग था। पिता राजपाल व अन्य स्वजन पर शिवानी व छोटे तोमर की गोली मारकर हत्या कर शव चंबल नदी में फेंकने का आरोप है।
जून 2023 में हुए इस आनर किलिंग सनसनी खेज मामले में पुलिस कई दिनों तक मृतकों के शव को तलाशती रहीं थी, लेकिन दोनों के शव बरामद नहीं हो सके थे। जिस पर पुलिस ने राजपाल को आरोपित बनाया। इस मामले में शिवानी व छोटू के शव भी बरामद नहीं हो सके थे। अब छोटी बेटी रौनक के फांसी लगाने से मौत के बाद राजपाल जेल से ही अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।