Thailand Open:  भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी अकाने यामागुची  को हराकर  किया बड़ा उलटफेर

238

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने थाईलैंड ओपन (Thailand Open) में उलटफेर करते हुए, वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी Akane Yamaguchi को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

सिंधु ने मैच के पहले और तीसरे गेम में 21-15, 20-22, 21-13 से जीत दर्ज की और हालांकि उन्हें दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सिंधु ने टूर्नामेंट में दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की सिम यू जिन को सीधे गेम में हराकर, अब अकाने यामागुची को हराकर सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।