The Kashmir Files: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण बोले- मेरी पत्‍नी कश्मीरी पंडित, फ‍िल्‍म जरूर देखूंगा

0
189

भोपाल।(The Kashmir Files)। विधानसभा में प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही सदन में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जोरदार बहस हुई। बहस के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण (Laxman Singh, brother of Congress leader Digvijay Singh) ने कहा ‘मैं द कश्मीर फाइल्स फिल्म जरूर देखूंगा। मेरी पत्नी कश्मीरी पंडित हैं। उनके परिवार के साथ जो जुल्म हुआ है, वह बहुत दर्दनाक है। इसके लिए तत्कालीन भाजपा समर्थित विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार जिम्मेदार है। तब कोई कुछ क्यों नहीं बोला।

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने यह भी कहा कि द कश्मीर फाइल्स को देखने या ना देखने के संबंध में पार्टी की कोई गाइडलाइन नहीं है। उधर सदन में संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सदस्यों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि अपने-अपने भविष्य के बारे में एक बार चिंतन जरूर करें।

खराबी इंजन में है और आप लोग डिब्बे बदल रहे हो

विधानसभा में प्रश्नकाल प्रारंभ होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि भविष्य की तस्वीर है। यदि आप जाग गए तो हमारी सबकी संतति सुरक्षित रहेगी। लक्ष्मण सिंह ने फिल्म देखने की बात कही, मैं उनको बधाई देता हूं।

डा.मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने समर्थन वापस लेकर सरकार को गिराया था। इसके बाद आपके लोगों ने जो किया, वह निंदनीय कृत्य था। आप लोगों की सबसे बड़ी विसंगति है कि आप हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखते हो। कांग्रेस का भविष्य पांच राज्यों के चुनाव में तय हो गया है। खराबी इंजन में है और आप लोग डिब्बे बदल रहे हो।