KORBA : अजगरबहार के पास पहाड़ का सीना चीरकर बहते झरने का अनुपम सौंदर्य.. धुंध अहसास कराएगी शिमला की वादियां

686

कोरबा। सतरेंगा रोड पर अजगरबहार के समीप माखुरपानी और गढ़कटरा में स्थित घोघरा जलप्रपात एक अद्भुत पिकनिक स्पॉट है।इस प्राकृतिक मनमोहक दृश्य के अनुपम दृश्य का आनंद लेने सैलानी पहुँच रहे हैं ।

 

बता दें कि अजगरबहार के समीप माखुरपनी में एक प्राकृतिक जलप्रपात है जो दुर्गम पहाड़ का सीना चीरकर  निकलता है ।

कोरबा मुख्यालय से लगभग 12 किमी की दूरी पर सतरेंगा रोड पर स्थित है। जहां पानी लगभग 300 फीट ऊंचाई से गिरता है। इस जलप्रपात की सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जिस स्थान पर जलप्रपात है उसके चारों ओर धुंध बन जाती है जो आपके पिकनिक के अनुभव को और अधिक आनंदमय बना देती है। दुर्गम पहाड़ियों के बीच छुपे इस प्राकृतिक दृश्य को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इकाई सचिव शैलेन्द्र नामदेव के कैमरे ने कैद किया है। इस मनमोहक दृश्य के चारो ओर घने जंगल और एक ऊंचा सा पहाड़ है, जो सतपुड़ा मैकल पर्वत श्रेणी के अंतर्गत है। 300 फीट ऊपर से गिरते पानी की कल-कल सैलानियों के कानों में मिठास उड़ेल जाती है।

इस झरने का दृश्य बारिश के दिनों में औऱ भी दर्शनीय हो जाता है। स्थानीय लोग इसे घोघरा झरना के नाम से जानते हैं। झरने के पास जाने के लिये लगभग 03 km पैदल सफर करना पड़ेगा , तब कही जाकर आप प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को निहार सकते हैं।

 

 

देखें झरने के सुंदर वीडियो*