पैसे मांगने पर महिला ने मोबाइल पर की गाली गलौज, पति-पत्नी पर FIR दर्ज…

0
86

बिलासपुर– कपड़ा सिलाई के पैसे मांगने पर महिला ने मोबाइल पर गाली गलौज की। घर जाने पर पति के साथ मिलकर धमकाया और भगा दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। तैयबा चौक निवासी नुसरत फातिमा पिता मोहम्मद हफीज (32) कपड़ा सिलाई करती है। 7-8 माह पहले तालापारा रमजानी बाबा मस्जिद के पीछे निवासी रहने वाली जोया फारूकी ने उसे कपड़ा सिलाई करने दिया था।

मेहनताना 700 रुपए नहीं दिया। इसके लिए नुसरत ने फोन से कई बार मैसेज किया, पर उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया। सोमवार को मोबाइल से फिर रकम मांगने पर उसने गाली लिखकर मैसेज किया। इसके बाद नुसरत रात 11.50 बजे उसके घर गई, तो उसने घर से निकलने के लिए कहा। उसके पति आफताब अली ने भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए नुसरत को घर से भगा दिया।