कलेक्ट्रेट में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिसकर्मियों के उड़े होश, सामने आई ये वहज

0
74

सागर। मध्य प्रदेश के सागर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचाई. दबंगों से परेशान होकर महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक, जिल के ग्राम पाठरी रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ आज मंलगवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची. इस दौरान महिला ने गेट के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेल लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला से मिट्टी तेल की बॉटल छीनी. इसके बाद अधिकारियों ने महिला की फरियादी सुनी.

महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने जमीन पर बोनी भी कर ली है. जिससे वह काफी परेशान थी. उसने थाने में कई बार मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं अब से मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.