Korba: HTPP कालोनी के सुने आवास में चोरों का धावा..CCTV फुटेज से आया सच, देखें VIDEO…

0
166

कोरबा। दर्री थाना के अंतर्गत एचटीपीपी कालोनी में 15 फरवरी की रात चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़कर करीब 8 लाख का समान पार कर दिया है। चोरी करते चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो को हिरासत में लिया है। सूत्रों की माने तो जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा होने की संभावना है

देखें VDO

बता दें कि इन दिनों शहर में चोरी का सिलसिला एकाएक बढ़ गया है। कुछ दिन पूर्व सीएसईबी कॉलोनी में निवासरत एएसआई राकेश गुप्ता के घर चोरो ने चोरी की थी। चोरी की घटना में पुलिस को अब तक सफलता नही मिली है। 15 फरवरी की रात फिर से दर्री क्षेत्र के एचटीपीपी कॉलोनी के सुने आवास क्रमांक डी 244 में चोरों ने ताला तोड़कर करीब 8 लाख के समान ले उड़े। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही प्रार्थी श्री सूर्यवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।