फुर्सत में थे चोर… स्कूल में कर गए ऐसी चित्रकारी, देखकर हो जाएंगे लोटपोट

0
9

The Duniyadari:बड़वानी- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मोरानी स्थित शासकीय हाईस्कूल में चोरी की वारदात करने पहुंचे बदमाशों ने दरवाजे व ब्लैक बोर्ड पर रोचक डायलॉग लिख दिए। प्राचार्य के कक्ष का ताला तोड़ने में नाकाम रहने के बाद चोरों ने लोहे के गेट पर लिखा “ताला बहुत मजबूत है, हमारा मिशन नाकाम रहा’ उन्होंने सैड इमोजी भी बनाई।

हम आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे

एक अन्य क्लासरूम के बोर्ड पर उन्होंने लिखा “हम आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे क्योंकि पकड़ लोगे हमें”। वहीं दूसरे क्लास रूम में चोरों ने लिखा “हमें पकड़ने की कोशिश मत करना क्योंकि चोर को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है”।

यूट्यूबर का कैरी मिनाटी का फैन निकला चोर

चोरों ने इसके बाद लोगों के हाल-चाल भी लिए, आरोपितों ने यूट्यूबर का कैरी मिनाटी फेमस डॉयलॉग लिखा “तो फिर कैसे हो आप लोग।” बच्चों को स्कूल न आने की सलाह देते हुए लिखा, “कल स्कूल मत आना” और उन्होंने इसका जवाब भी लिखा “जी सर नहीं आएंगे।

हाईस्कूल में रात में चोरी के बाद बदमाशों ने ब्लैक बोर्ड और प्राचार्य कक्ष के बाहर रोचक नोट्स लिखे। ये फिल्मी डायलॉग भरे नोट्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

स्कूल से चोरी हुए पंखे, घडियां

शासकीय हाई स्कूल मोरानी के प्राचार्य रविंद्र करील ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि स्कूल में रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने 10 सीलिंग पंखे, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, तीन दीवाल घड़ी और इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट चुरा लिए। चोरों ने छत से प्रवेश करने के बाद पूरे स्कूल में कई चीजे बिखेर दी, और क्लासरूम की टेबल पर चढ़कर सीलिंग पंख उतार लिए।

प्राचार्य ने बताया कि आरोपितों ने उनके कक्ष का ताला तोड़ने में नाकाम रहने के बाद लोहे के गेट पर लिखा ‘ताला बहुत मजबूत है, हमारा मिशन नाकाम रहा’ उन्होंने सैड इमोजी भी बनाई। इसी तरह अन्य कक्षाओं में भी नोट्स लिख गए।

सुबह सबसे पहले टीचर ने देखी चोरों की करतूत

प्राचार्य ने बताया कि सुबह शिक्षक महेश प्रसाद जमरे ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने तत्काल भागसूर पुलिस चौकी प्रभारी माधव पाटीदार को इस घटना की जानकारी दी। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी उन्होंने सूचित किया और विधिवत पुलिस को शिकायत आवेदन भी दिया।

फिंगर प्रिंट के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश

भागसुर चौकी प्रभारी माधव पाटीदार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने घटना की डिटेल्ड जांच आरंभ की है और एफएसएलटीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके का मुआयना किया है।

उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन सिस्टम से भी उसे समय कौन से मोबाइल काम कर रहे थे, यह पता लगाया जा रहा। उन्होंने कहा कि चोरों ने बोर्ड तथा अन्य स्थानों पर साफ अक्षरों में नोट क्यों लिखे, यह समझ में नहीं आ रहा।