इस बार जगन्नाथ रथयात्रा 2 दिन की:7 जुलाई की शाम को शुरू होगी यात्रा, 8 को गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे रथ

0
197

ओडिशा के पुरी में प्रतिवर्ष निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा इस साल दो दिन चलेगी। जगन्नाथ मंदिर का पंचांग बनाने वाले ज्योतिषी का कहना है कि इस साल आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष में तिथियां घट गई। जिसके चलते रथयात्रा से पहले होने वाली परंपराएं 7 जुलाई की शाम तक चलेंगी।

कैसे होगी व्यवस्था

बतादें की साल 1971 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था । ज्योतिषी का कहना है कि रथयात्रा की तिथि में बदलाव नहीं किया जा सकता, इसलिए सुबह शुरू होने वाली रथयात्रा शाम को शुरू होगी। ज्योतिषी डॉ. ज्योति प्रसाद ने यह भी बताया कि 7 जुलाई को दिनभर पूजा परंपराएं चलेंगी और शाम को 4 बजे रथयात्रा शुरू होने की संभावना है। सूर्यास्त के बाद रथ नहीं हांके जाते हैं, इसलिए रथों को रास्ते में ही रोक दिया जाएगा । 8 जुलाई की सुबह जल्दी रथ चलना शुरू होंगे और इसी दिन गुंडिचा मंदिर पहुंच जाएंगे।

दो दिनों की सरकारी छुट्टी

ओडिशा सरकार ने दो दिन की रथयात्रा होने के कारण दो दिनों के लिए सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। कल पुरी में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 7 और 8 जुलाई को स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद करने की घोषणा की।