TI लाइन अटैच और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंडः थाने से पांच संदेही के भागने मामले में बड़ी कार्रवाई, जांच जारी…

0
80
Oplus_131072

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मोघट थाने से बाथरूम की जाली तोड़कर भागे पांच बदमाश के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में टीआई संजय पाठक को लाइन अटैच किया गया, वहीं हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि यह पांचों संदेही को पूछताछ के लिए खंडवा के मोघट थाने में लाया गया था। गुरुवार रात लगभग 3:00 बजे के आसपास यह पांचों संदेही थाने की जाली तोड़कर भाग गए थे। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मोघट थाने में वाहन चोरी के मामले में कुछ संदेही को पुलिस लेकर आई थी।

बाथरूम की खिड़की तोड़कर वहां से पांच आरोपी बहार भाग गए थे। इसमें थाना प्रभारी (टीआई) मोघट को लाइन अटैच किया गया है और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। वही पूरे मामले की जांच जारी है।