The duniyadari प्रकृति की गोद में स्व निर्मित पिकनिक स्पॉट में पसरी गंदगी को दूर करने का बिलासपुर के एक संगठन ने बीड़ा उठाया है। द हिडन विलेजर्स नाम का यह संगठन बिलासपुर से कोरबा पहुंचा और कई पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई की। केसला पिकनिक स्पॉट पर सफाई कर रहे युवाओं ने बताया,कि इस स्थान पर काफी कचरा फैला हुआ था,जिसमें से अभी पांच प्रतिशत स्थान को ही साफ किया जा सका है अभी भी 95 फीसदी क्षेत्र में फैली गंदगी को दूर किया जाना बाकी है।
वीओ: प्रदेश का कोरबा जिला प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है,जहां ऐसे कई स्थान है,जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। लेकिन सैलानियों के कारण पर्यटन स्थल कचरा घर में तब्दील होते जा रहे है। ऐसा ही एक स्थान केसला वॉटरफॉल है,जहां शराबियों और असमाजिक तत्वों के कारण काफी गंदगी फैल गई थी। इस की जानकारी किसी ने सोशल मीडिया में डाल दी फिर क्या था बिलासपुर की हिडन विलजर्स नाम का एक संगठन यहा पहुंचा और मौके पर फैले कचरे को साफ करना शुरू कर दिया। यह संगठन एक छुपा हुआ संगठन है,जिसके सदस्य चेहरे पर हमेशा मुखौटा लगाए रहते है।
बाईट:
वीओ: संगठन के सदस्यों ने बताया कि वे जो काम कर रहे हैं उसका प्रचार इसलिए करते. इनका मानना है की अच्छा काम गुप्त रूप से ही करना चाहिए क्लिप
Vo गौरतलब है की पूरी दुनिया 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक डे के रूप में मानती है। स्वाभाविक की पिकनिक प्रकृति की गोद में ही मनाने की परंपरा है कोलाहल से दूर नदी नाले पहाड़ अथवा वृक्षों के नीचे बैठकर भोजन बनाना फिर उसका स्वाद लेना अलग तरह के आनंद की अनुभूति कराता है। हम पिकनिक मना कर वापस घर लौट जाते हैं और उसे स्थल पर छोड़ जाते हैं गंदगी का ढेर जिसे साफ करने का जिम्मा उठाया है युवाओं की इस टीम ने। इन युवाओं को साधुवाद