CG Accident: ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौत…

0
34

रायगढ़–  ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने जा रहे बाइक चालक को ठोकर मार कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक के परिजनों को सूचना देते हुए अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बनई निवासी मनहरण राठिया पिता सुबरन राठिया (19) सोमवार को सुबह किसी काम से अपने नाना के घर रोडोपाली बाइक में गया था।

जहां काम निपटाने के बाद दोपहर करीब एक बजे अपने घर आने के लिए निकला था। इस दौरान दो बजे के आसपास घरघोड़ा और ढोलनारा के बीच पहुंचा था कि पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रही रेली लोड़ ट्रैक्टर के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया।

जिससे वह बाइक समेत सडक़ में गिर गया। इस हादसे में मनहरण के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी थी। वहीं आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक ने उसी रफ्तार से वाहन चलाते हुए भाग निकला।

जिससे उसके वाहन का नंबर भी नहीं देख पाए। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है।