दर्दनाक हादसा: बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

0
58

धमतरी– प्रदेश के धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बस सवार 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना भखारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बस में सवार 50 लोग धमतरी से मैनपाट घुमने जा रहे थे। इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टककर मार दी। जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।