TRANSFER BREAKING :- आईपीएस अफ़सरों के हुए तबादले , 6 जिलो के पुलिस अधीक्षक बदले गये , देखे सूची

147

the duniyadari TRANSFER BREAKING: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है. इसी बीच एक बार फिर 10 आईपीएस अफसरों तबादले कर दिए गए हैं. नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश में 6 जिलों के कप्तान बी बदले गए हैं.

लिस्ट के अनुसार, शामली कमांडर अभिषेक झा बिजनौर के कमांडर बनाए गए. बिजनौर कमांडर नीरज जादौन हरदोई के कमांडर बनाए गए. एटा एसपी राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बना दिया गया है. श्याम नारायण सिंह पुलिस अधीक्षक एटा बनाए गए.

6 जिलो के बदले गये पुलिस अधीक्षक
.राजेश कुमार सिंह डीसीपी कानपुर बने
.श्याम नारायण सिंह एसपी एटा बने
.गौरव बंसवाल डीसीपी वाराणसी बने
.अभिषेक झा बिजनौर एसपी बने
.नीरज कुमार जादौन एसपी हरदोई बने
.इराज राजा एसपी गाज़ीपुर बने