कोरबा। राज्य शासन ने 141 पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक जिले के 7 थानेदारो का तबादला जिले के बाहर किया गया है। वही 3 नए टीआई की पोस्टिंग कोरबा की गई है।
पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के मुताबिक कोरबा के दबंग थानेदारो विवेक शर्मा , अविनाश सिंह, राजेश जांगड़े, राजीव श्रीवास्तव, श्याम सिदार, नवीन देवांगन एवं अनिल कुमार पटेल का तबादला जिले से बाहर किया गया है।
देखे सूची पीडीएफ में