रायपुर। CG Transfer Breaking आज छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। 15 IAS अफसरों के बाद अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक, बलरामपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव को अस्थायी रुप से कोरिया जिले का अपर कलेक्टर नियुक्त कर दिया है। वहीँ रेखा शुक्ला को छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, रायपुर तथा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टैक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशियन प्राचार्य को केवल छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यभार से मुक्त करते हुए छ.ग. हथकरधा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित का कार्यभार सौंपा गया है।