ट्रक ने पुलिस वाहन-पिकअप को टक्कर मारीः पुलिस के ड्राइवर समेत 3 की मौत; दो पुलिसकर्मी सहित 7 गंभीर घायल

113

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला नीमच जिले का है जहां सड़क पर खड़े मालवाहक पिक-अप वाहन और पुलिस गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसे पुलिस गाड़ी के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

शनिवार अल सुबह नीमच के सगराना घाटी पर अजमेर की ओर जा रही पिकअप सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पुलिस की गश्त करने वाली गाड़ी भी मौके पर रुकी और उनसे पूछताछ कर रही थी। तभी पीछे से तेजी से आ रहे आइशर ट्रक ने पुलिस वाहन व पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में पुलिस वाहन के चालक व पिक-अप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी सहित पिक-अप में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना के बाद मौके से आयशर ट्रक चालक फरार हो गया।