TS बाबा ने ट्वीट कर अपने बयान पर जताया खेद… कहा शब्दों के चयन में हुई त्रुटि, केंद्र सरकार…

1164

रायपुर।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कर्मचारी संघ के बीच बातचीत का एक वीडियो भाजपा के नेता सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर रहे हैं। इस वीडियो में मंत्री राज्य की मौजूदा वित्तीय िस्थति पर अपनी बात रखते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार के पास 5-6 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने की औकात नहीं है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री सिंहदेव ने शब्दों के चयन में त्रुटि बताते हुए खेद व्यक्त किया है। फिर भी इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी इस वायरल वीडियो पर ट्वीटकर तंज कसा है। दरअसल, महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचा था। इसका कर्मचारी नेता वीडियो भी बना रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

 

 

यह है वायरल वीडियो
मंत्री सिंहदेव वीडियो में कह रहे हैं कि आप लोगों की बातचीत में सुन रहा था कि आपका पांच-छह हजार करोड़ रुपए बन रहा है, तो सरकार की पांच-छह हजार करोड़ रुपए देने की औकात ही नहीं है। यहां नरवा, गरवा, गोबर सब ज्यादा हो गया है। किसान को प्राथमिकता समझा गया है। नियमितिकरण भी करना है। इसमें भी खर्च आएगा। दूसरे काम भी तो करने हैं।