शेयर बाजार में सूुनामी:  सेंसेक्स में 1000 से अधिक अंकों की गिरावट,  निफ्टी 17000 के नीचे,निवेशकों को 7 लाख करोड़ डूबे

0
147

नई दिल्‍ली/मुंबई । Share Market Live- डॉलर के चढ़ने के साथ सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार अब एक और बड़ी गिरावट दर्ज हुई। पहले दो घंंटे के कारोबार में  सेंसेक्स 1032 अंक नीचे 57065 के स्तर पर और निफ्टी 332 अंक गिरकर 16995 पर स्‍तर पर पहुंच गया है।

Share Market Live- आज की इस गिरावट की वजह से निवेशकों को चंद मिनटों में ही करीब 7 लाख करोड़ की चपत लगी है। वहीं बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 269.86 लाख करोड़ घट गया।

Share Market Live शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market Open) आज भी बेहद कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 573.89 अंकों के नुकसान के साथ 57525 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के 17156 के स्तर से हुई।

Share Market Live बता दें बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 741.87 अंक या 1.26 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 203.50 अंक या 1.16 प्रतिशत का नुकसान रहा।