दंतेल हाथियों के झरझरा वाटर फॉल पर पहुंचने से मचा हड़कंप, जान बचा कर भागे पर्यटक

166

गरियाबंद– छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों के हमले की खबरें सामने आ रही है. जंगली हाथी वन क्षेत्रों से लगे गांवों में जा कर आतंक मचा रहे हैं. ऐसे में आज गरियाबंद जिले के झरझरा वाटर फॉल के पास मंदिर पर अचानक तीन दंतेल हाथी पहुंच गए. इससे वहां मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया.

दंतेल हाथियों को झरझरा वाटरफॉल पर आते देख पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए वाहन वहीं छोड़कर भागे. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे हाथियों से अपनी जान बचाई. फिलहाल आस पास के पूरे गांव में ग्रामिण हाथियों के दहशत में हैं.