दो गुटों में लक्ष्मी पूजा के दौरान उपजा विवाद गाली -गलौज के बाद मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार

0
60

बिलासपुर– न्यायधानी के कोनी थाना क्षेत्र में दो गुटों में लक्ष्मी पूजा के दौरान उपजा विवाद गाली -गलौज के बाद मारपीट में तब्दील हो गया. शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं विवाद के बाद से तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात रमतला निवासी सूरज और नीरज दुबे का परिवार लक्ष्मी पूजा कर रहा था. इसी दौरान गांव में रहने वाला प्रशांत सूर्यवंशी उर्फ विक्कू गाली-गलौज कर रहा था. इस पर सूरज और नीरज दुबे के अलावा अन्य लोगों ने उसे गाली देने से मना किया, जिस पर उनके बीच शुरू हुआ विवाद गुटीय मारपीट में तब्दील हो गया. एक तरफ प्रशांत सूर्यवंशी और उसके घर वाले तो दूसरी तरफ सूरज दुबे, नीरज दुबे व अन्य लोग एक-दूसरे से लाठी और हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगे.

घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, कोनी टीआई नवीन देवांगन, सरकण्डा टीआई तोप सिंह नवरंग बल के साथ गांव पहुंच गए. अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों को समझाइश दी.

रात में पुलिस ने प्रशांत सूर्यवंशी उर्फ विक्कू की रिपोर्ट पर हमलावर सूरज दुबे, नीरज दुबे एवं अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 व सूरज दूबे की रिपोर्ट पर अभय सूर्यवंशी, आकाश सूर्यवंशी, प्रशांत सूर्यवंशी व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 के तहत जुर्म दर्ज किया.