कोरबा। Two Trucks Accident : कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को घण्टों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया के पास देर रात लगभग 1.30 बजे एक धान लदे और एक कोयला लदे ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को निकालने की कवायद शुरू की गई। घंटों चले रेस्क्यू के बाद तड़के लगभग 5 बजे ट्रक में फंसे चालक के शव को किसी तरह बाहर निकाला गया।
कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया (Two Trucks Accident) कि घटना के सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन फंसे चालक के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। घटना स्थल के पास कांटा घर था। जहां से चालक लोड धान का तौल करा कर निकल रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे कोयला लोड वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।