मानपुर इलाके में सीतापुर-बहराइच मार्ग पर शुक्रवार दोपहर दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को करीब एक घंटे की मशक्कत से मार्ग से हटवाकर आवागमन बहाल कराया। महोली कोतवाली क्षेत्र के गदनापुर निवासी चालक शमशाद (35) लखनऊ से ट्रक लेकर दिल्ली जा रहा था। वहीं, सीतापुर से एक ट्रक बहराइच मार्ग पर खैराबाद से बहराइच की ओर जा रहा था।
इस ट्रक को फैजाबाद जनपद के सहादतगंज निवासी गिरजेश (32) चला रहा था। इसी ट्रक पर खलासी फैजाबाद निवासी विनीत सिंह (28) भी मौजूद था। दोनों ट्रक मानपुर थाना क्षेत्र के सरैंय्या सानी गांव के पास पहुंचे, तभी इनमें आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। ट्रकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक वाहन का शीशा टूट गया और चालक दूर जा गिरा।
वहीं, दूसरे ट्रक का चालक व खलासी भी घायल हो गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद सीतापुर-बहराइच मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाने के साथ दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।