राजनांदगांव। UDT Promotion : प्रधान पाठक में प्रमोशन के बाद अब उच्च वर्ग शिक्षक के प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। बिलासपुर संभाग में पिछले दिनों यूडीटी प्रमोशन को लेकर सूची और दस्तावेज मंगाये गये थे। अब राजनांदगांव में भी यूडीटी प्रमोशन को लेकर दस्तावेज मंगाये जा रहे हैं।
बीईओ राजनांदगांव ने सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश दिया है कि वो सहायक शिक्षक ई संवर्ग से उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए गोपनीय चरित्रावली व संपत्ति का विवरण तीन साल का जमा करायें।