Unclaimed Newborn : पुलिस का खुलासा- बिन ब्याही छात्रा ने भय-लज्जा से पटक-पटक कर ले ली नवजात की जान…फिर

0
103
शहडोल। Unclaimed Newborn : हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने अपने नवजात बच्चे की खुद ही हत्या कर दी। बताया गया कि लड़की बिना शादी के मां बनी थी, जिसके चलते शर्म और डर के मारे खुद ही बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला था। यह घटना शहडोल के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है।

हत्यारे माता-पिता गिरफ्तार

दरअसल, हॉस्टल के पीछे एक नवजात बच्ची लावारिस हालत (Unclaimed Newborn) में मृत पाई गई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी, आखिरकार आज इसका खुलासा हो गया है। इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले उसी के गांव में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को सम्बंधित थाने को सौंप दिया है। 20 नवम्बर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एक 18 वर्षीय छात्रा ने नवजात को जन्म दिया था। नवजात को एक दिन हॉस्टल में रखने के बाद बिन ब्याही मां लोक लज्जा के डर से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था और हॉस्टल परिषर के पीछे फेंक दिया था। मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर उसका पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट में नवजात के सर पर गंभीर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई।

जन्म के दूसरे दिन मार डाला

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि गोहपारू की एक युवती ने 18 नवंबर को बच्ची ने जन्म दिया था। एक दिन हॉस्टल में किसी तरह से रखी रही, लेकिन लोक लज्जा के डर से दूसरे दिन 19 नवम्बर को नवजात को बाथरूम में लगी शीट में पटक कर मौत के घाट उतार दिया और हॉस्टल परिषर में फेंक दिया था। कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने छात्रा के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने वाले युवक के खिलाफ भी अलग से केस दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में डायरी सुर्पद कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। अब सवाल यह उठता है कि जब नवजात एक दिन हॉस्टल में रही तो क्या किसी को इस बात की दूर-दूर तक भनके नहीं लगी या फिर उसके इस अपराध को छिपाने में उन्होंने ने भी सहयोग किया। ये जांच का विषय है। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्राभारी संजय जायसवाल (Unclaimed Newborn) का कहना है कि लोक लज्जा के डर से कथित युवती ने नवजात को मार दिया था। उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। छात्रा के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने वाले आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में सुर्पद कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।