VIDEO : आगजनी से निपटने कलेक्टर-एसपी को संभालना पड़ा मोर्चा.. और मौके पर तेज हुई राहत एवं बचाव की कवायद..

0
622

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में हुई आगजनी की भीषण दुर्घटना का जायजा लेने कोरबा कलेक्टर संजीवकुमार झा (आईएएस) और पुलिस अधीक्षक उदय किरण (आईपीएस) को मोर्चा संभालना पड़ा, जिसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य मे तेजी आई और आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस इमारत में फंसे हुए थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकालने के प्रयास तेज हो सके। दोनों अधिकारियों ने जहां घटना में असमय चल बसे मृतकों के परिजनों को संबल दिया, घायलों के समुचित इलाज की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में हुई भीषण आगजनी की घटना में तीन लोगों की जान चली गई है भरी दोपहरी हुए इस हादसे के दौरान काफी लोग काम्प्लेक्स की दुकानों व दफ्तरों में मौजूद थे। जहां आग लगने पर इन्हें निकलने का मौका नहीं मिला और ये काम्प्लेक्स में ही फंस गए।

आग की लपटें इतनी तीव्र थी, कि महज कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जहां दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने रेस्क्यू शरू किया और आग पर काबू पाया गया। बता दे कि इस दौरान कई लोगों ने काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटना का दु:खद पहलू यह रहा कि इस आगजनी में एक बैंक कर्मी महिला सहित तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा कोरबा के टी पी नगर मुख्यमार्ग पर स्थित नगर निगम की काम्प्लेक्स में घटी जो काफी भीड़भाड़ वाला एरिया माना जाता है। आग की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भीड़ को व्यवस्थित करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी और दमकल की वाहनों के लिए रास्ता क्लियर किया गया और देर तक आग पर काबू पाया गया।