रायपुर। गुरुवार का दिन प्रदेश की राजनीति के लिए यादगार रहेगा। एक तरफ आज रामधुन पर कांग्रेस ने रामायण की शुरुवात की तो दूसरी तरफ बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आईएएस और अभिनेता को नेता बनाते हुए भाजपा की सदस्यता दी। भाजपा में शामिल हुए ब्यूरोक्रेट और छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार अनुज शर्मा अब सियासी पारी में कितना हिट होते है यह भविष्य के गर्भ में है। बहरहाल राजनीतिक पिच में धुरंधरों के शामिल होने से राजनीति में उबाल आ गया है।
बता दें कि नौकरशाही, राजनीति और सेवा भावना एक दूसरे के पूरक हैं। बशर्ते सभी निःस्वार्थ भाव से किया जाये, लेकिन पहले अफसरशाही का स्वाद चखने के पश्चात् ऐन रिटायरमेंट के वक्त कांग्रेस पर एतबार कर सियासत के जरिये जनता की आवाज बनने आये पूर्व IAS आरपीएस त्यागी ने अपने पूर्व में लिए निर्णय को बदल दिया है। उन्होंने अब जनता की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना लिया है। उनके इतने जल्दी दल बदलने के पीछे की वजह जन सेवा बताई जाती है। सनद रहे जनसेवा के लिए पद होना भी ज़रूरी है और उनकी मंशा कांग्रेस में पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बीजेपी को चुन लिया है। श्री त्यागी पहले कांग्रेस का हाथ थामे थे लेकिन टिकिट नहीं मिली तो राजनीतिक जीवन को साधने अपने हाथ में कमल को चुन चुके हैं। इसी तरह भाजपा ने विधानसभा चुनाव की गंभीरता को भांपते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले अनुज शर्मा ने भी भाजपा में शामिल कर अपने आगे की दिशा स्पष्ट कर दी है।