VIDEO : आईटी के छापे को लेकर पूर्व CM का बड़ा बयान… कहा कोरबा में कोयला पर 25 रुपये का खेला, और डिप्टी…

842

रायपुर।छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर समेत 30 से अधिक ठिकानों हुई छापे मारी पर पूर्व सीएम डा रमन सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर हमला बोला है।

रमन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिटी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर भी दबिश दी थी जिसमें कई दस्तावेज और पैसे मिले थे। इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भूपेश सरकार भ्रष्ट सरकार है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा – सरकार जहां अच्छा काम करती है, पांच साल रहती है वहां ED और IT का कोई भय और डर रहता नहीं है। उन्होंने कहा – 30 जून 2022 को जिस प्रकार छत्तीसगढ़ आईटी डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की, जितने चल-अचल संपत्ति जब्त की, इस घटना से छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार होना पड़ा। और ये (कांग्रेस) सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। और आईटी की कार्रवाई में जो दस्तावेज जब्त हुए हैं, साढ़े 9 करोड़ का नगद जब्त हुआ है, 4-5 करोड़ के गोल्ड और ज्वेलरी जब्त हुए हैं।

.देखें वीडियो