रायपुर। CG Politics: छत्तीगसढ़ में चुनावी महौल के बीच धान खरीदी पर राजनीति गरमाई हुई है। रायपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अलग अलग मुद्दों के साथ धान खरीदी को लेकर भी अपनी राय रखी।
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जयराम रमेश ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए एमएसपी के बारे में बताया जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा किसानों को केंद्र सरकार देती है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की एमएसपी अगर 2200 रुपए है तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार शेष राशि मात्र दे रही है।
जयराम रमेश के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है कि धान खरीदी को लेकर जो हम कह रहे हैं वहीं बात आज जयराम रमेश ने कह दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के झूठ की पोल उनके ही नेता खोल रहे हैं।
देखें वीडियो…
धन्यवाद @Jairam_Ramesh जी, आपने कांग्रेस के अंतिम दिनों में सत्य स्वीकार किया।
यही बात तो हम तब से समझा रहे थे कि प्रति क्विंटल धान में ₹2200 केंद्र सरकार देती है और सिर्फ ₹440 की सब्सिडी राज्य सरकार लेकिन @bhupeshbaghel जी हैं कि झूठ की दूकान से नारे लगाते रहते हैं कि पूरा… pic.twitter.com/kYaapIkhtz
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 1, 2023