रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नक्सल घटनाएं अचानक तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे गंभीरता से लिया है। रविवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एसआई शहीद हो गए। वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
CG News: राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद इस मामले पर चर्चा करने के लिए सीएस, डीजीपी और खुफिया चीफ को हाऊस बुलाया। वहां उच्च स्तरीय बैठक हुई।
CG News: बैठक में सीएम ने नक्सल विरोधी अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के कहा। सीएम ने कहा कि डीजीपी स्वयं करें मॉनिटरिंग इसके लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश जारी किया जाए।
CG News: बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक। विकास से जीतेंगे लोगों का विश्वास। केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का ख़ात्मा करेंगे।