VIDEO दुर्घटना रोकनी है तो करना होगा यातायात नियम का पालन… SP ने जारी किया शार्ट वीडियो फिल्म…

444

कोरबा। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यो की सफलता के बाद कप्तान ने अब एक शार्ट विडिओ जारी कर आम जन को यतयायत नियमो का पालन करने की अपील की है। जारी विडिओ के माध्यम से जन जन एक सन्देश देने का प्रयास किया गया है।
बता दें कि कोरबा पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए आम जन को पुलिस की छवि को साफ करने का प्रयास कर है। इस कड़ी में लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। जिससे पुलिस पर पब्लिक का विश्वास बढ़ सके। इस कड़ी में आज पुलिस कप्तान भोज राम पटेल ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम जनता को जागरूक करने के लिए बनाये गए एक शार्ट फिल्म को यूटूब में रिलीज किया गया है। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में “खाकी के रंग कॉलेज के संग” कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए भोजराम पटेलने इस वीडियो जारी कर आम जनता से अपील किया गया है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करें । यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।

देंखे वीडियो