VIDEO : हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे ये तस्कर.. माइनिंग विभाग मौन..

0
240

कोरबा। अवैध रेत तस्करों के आगे कोर्ट का निर्देश भी बेअसर साबित हो रहा है। रेत निकासी को रोकने माइनिंग डिपार्टमेंट द्वारा लगाए गए बेरियर को तोड़कर रेत तस्करी की जा रही है।

 

बता दें कि हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में निर्देश जारी करते हुए अवैध रेत तस्करी पर कार्रवाई करने को कहा है लेकिन कोर्ट का निर्देश बेअसर साबित हो रहा है। रेत तस्कर सीतामणी रेत घाट में लगे बेरियर को तोड़कर रेत निकाल रहे है।

मामला है पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने बंद रेत घाट का। रेत तस्कर बेरियर को तोड़कर रेत निकाल रहे है। शहर और इससे लगे आसपास के क्षेत्र में रेत चोरों और माफिया का दुस्साहस इतना ज्यादा है कि वह ना तो एनजीटी के निर्देश का पालन करना चाहते हैं, ना ही हाईकोर्ट या फिर कलेक्टर के निर्देश का। सारे आदेश/ निर्देश इनके ठेंगे पर हैं। खनिज विभाग भी आखिर किस हद तक कार्रवाई करें क्योंकि उसके पास भी अमले की कमी है। 15 अक्टूबर तक एनजीटी के निर्देशानुसार नदी/नालों से रेत खोदने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

शहर के भीतर सीतामढ़ी घाट से जो कि आवंटन नहीं हुआ है, वहां से रेत की हो रही चोरी रोकने के लिए तीन बार बड़े-बड़े गड्ढे खुदवाये गए लेकिन इनको पाट कर चोरी जारी रही तो फिर बाद में बैरियर लगवाया गया लेकिन अब इस बैरियर को उठाकर ट्रैक्टर आर-पार कराया जा रहा है।